एबी नूवो (AB Nuvo) : पश्चिम बंगाल संयंत्र में कामकाज शुरू

आदित्य बिड़ला नूवो (Aditya Birla Nuvo) के पश्चिम बंगाल संयंत्र में कामकाज शुरू हो गया है।

कंपनी ने अपने कर्मचारी संघ के साथ लंबे समय से चले आ रहे वेतन विवाद का निपटारा कर लिया है। इसके साथ ही तत्काल भाव से पश्चिम बंगाल में रिषरा संयंत्र में इंसुलेटर्स का उत्पादन दोबारा शुरू हो गया है। 

गौरतलब है कि कंपनी के उत्पादन संयंत्र में 13 मई 2014 से कामकाज ठप्प पड़ा था। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:52 बजे यह 0.67% की बढ़त के साथ 1,377.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)