महिंद्रा हॉलीडेज (Mahindra Holidays) ने मनाली में रिजॉर्ट खरीदा

महिंद्रा हॉलीडेज ऐंड रिजॉर्टस इंडिया (Mahindra Holidays & Resorts India) ने मनाली में नयी संपत्ति खरीदी।

कंपनी ने मनाली में 60 कमरों वाला रिजॉर्ट खरीदा है। कंपनी ने मनाली में यह दूसरा रिजॉर्ट खरीदा है। इस अधिग्रहण के साथ ही महिंद्रा हॉलीडेज के रिजॉर्टस की संख्या बढ़ कर 41 हो गयी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:15 बजे कंपनी का शेयर 0.34% की कमजोरी के साथ 297.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)