क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने दिया स्पष्टीकरण

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने बाजार में आयी एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने अपनी भूमि की बिक्री की योजना से संबंधित खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी फिलहाल अपनी कांजूरमार्ग स्थित भूमि की बिक्री के लिए किसी तरह की बातचीत की प्रक्रिया में नहीं है। यदि इस तरह की किसी योजना को निदेशक मंडल से मंजूरी मिलेगी तो उसकी विस्तृत जानकारी मुहैया करायी जायेगी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.87% के नुकसान के साथ 194.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)