यूपीएल (UPL) का हिस्सेदारी बिकवाली समझौता पूरा हो गया है।
यूपीएल ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी के जरिये ब्राजील की एग्रोकेमिकल कंपनी सिपकैम यूपीएल ब्रासिल (Sipcam UPL Brasil) में अपनी पूरी 50% हिस्सेदारी बेची थी। अब कंपनी की यह हिस्सेदारी बिकवाली प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.37% की बढ़त के साथ 323.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जून 2014)