आर्किड केमिकल्स (Orchid Chemicals) की दवा को मिली मंजूरी

आर्किड केमिकल्स (Orchid Chemicals) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यूएसएफडीए से अपने एएनडीए (ANDA) उत्पाद एसजोपिक्लोन (Eszopiclone) की 1 एमजी, 2 एमजी और 3 एमजी दवाओं की बिक्री के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है। 

शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख था। बीएसई में यह 3.62% की बढ़त के साथ 74.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2014)