इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) को नाइजीरिया में मिली परियोजना

इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) को ब्रास फर्टिलाइजर (Bross Fertilizer) कंपनी से एक परियोजना मिली है।

नाइजीरिया की कंपनी ब्रास ने इंजीनियर्स इंडिया को अपनी ब्रास द्वीप स्थित अपनी आगामी ग्रीफील्ड गैस आधारित फर्टिलाइजर परियोजना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी यानी परियोजना के प्रबंधन संबंधित कार्यों के लिए चुना है। इसमें यूरिया/मैंथानॉल संयंत्र भी शामिल है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.76% के नुकसान के साथ 296.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 जून 2014)