डिविस लैब (Divis Lab) : यूएसएफडीए ने की उत्पादन इकाई की जाँच

अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories) के संयंत्र की जाँच की है।

यूएसएफडीए ने 16 जून से 20 जून 2014 के दौरान कंपनी की हैदराबाद के पास लिंगोजिगुडेम उत्पादन इकाई-1 की सफलतापूर्क जाँच पूरी कर ली है। इस जाँच का उद्देश्य उत्पादन इकाई में बेहतर गुणवत्ताधारी उत्पादन तकनीक के इस्तेमाल की जाँच करना था। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.77% के नुकसान के साथ 1,326.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 जून 2014)