ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने ईएसओपी योजना के तहत 10 रुपये प्रति शेयर की दर से 66,720 शेयरों का आवंटन किया है। इससे बैंक की चुकता पूँजी बढ़ कर 47,13,03,284 से बढ़ कर 47,13,70,004 हो जायेगी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:57 बजे यह 1.74% की बढ़त के साथ 1916.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 जून 2014)