वोडाफोन (Vodafone) ने देश भर में अपनी मोबाइल इंटरनेट दरों में बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने अपने 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए मोबाइल इंटरनेट दरों को दुगुना किया है। "पे एज यू गो" (पीएवाईजी) प्री-पेड और पोस्ट-पेड ग्राहक अब नयी दरों के तहत प्रति 10केबी के लिए 4 पैसे का भुगतान करेंगे, जबकि पहले यह दर प्रति 10केबी के लिए 2 पैसे थी।
कंपनी की ये नयी दरें चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। (शेयर मंथन, 24 जून 2014)