गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बेची हिस्सेदारी, शेयर चढ़ा

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने शुभ प्रॉपर्टीज (Subh Properties) के साथ एक समझौता किया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुड़गाँव सेक्टर 79 स्थित एक परियोजना के लिए अपनी सब्सीडियरी कंपनी वंडर सिटी बिल्डकॉन (Wonder City Buildcon) में अपनी 74.9% हिस्सेदारी शुभ प्रॉपर्टीज को हस्तांतरित कर दी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 3.45% की बढ़त के साथ 245.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)