डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's) ने अमेरिकी बाजार में दवा उतारी

दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने बाजार में दवा पेश की है।

कंपनी ने पैरिसेलसिटोल के 1 एमसीजी, 2 एमसीजी और 4 एमसीजी कैप्सूल अमेरिकी शेयर बाजार में उतारे हैं। इन दवाईयों को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की बढ़त का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे कंपनी का शेयर 0.03% की बढ़त के साथ 2461.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)