गेल इंडिया (Gail India) ने दिया स्पष्टीकरण

गेल इंडिया (Gail India) ने बाजार में आयी एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

कंपनी ने अमेरिका में शैल गैस परिसंपत्तियों में हिस्सेदारी लेने की खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वर्ष 2011 में कोरिजो ईगल फोर्ड (Carrizo Eagle Ford) में हिस्सेदारी खरीदने के अलावा अभी तक कंपनी ने अमेरिका में किसी भी शैल गैस परिसंपत्ति में हिस्सेदारी नहीं खरीदी है।

गौरतलब है कि बाजार में ऐसी खबर है कि गेल इंडिया ने अमेरिका में शैल गैस परिसंपत्तियों में हिस्सेदारी खरीदी है।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.23% के नुकसान के साथ 457 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 जून 2014)