जीवीके पावर (GVK Power) ने दिया स्पष्टीकरण

जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) ने एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

जीवीके पावर ने अपना एयरपोर्ट और हैनकोक खनन कारोबार बेचने संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण दिया। कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्जों को कम करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। इसके साथ ही वह आस्ट्रेलिया की हैनकोक इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी शेयर भागीदारी के लिए भी संभावनाओं की तलाश में है। हालाँकि अभी तक ये बातचीत प्राथमिक दौर में ही है और इस संबंध में फिलहाल कुछ बता पाना उचित नहीं होगा। 

गौरतलब है कि ऐसी खबर है कि कंपनी कुछ समय से अपने एयरपोर्ट कारोबार और हैनकोक खनन कारोबार में हिस्सेदारी बेचने के लिए 4-5 निवेशकों से बातचीत कर रही है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:0 बजे यह 1.09% की बढ़त के साथ 18.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 जून 2014)