एआरएसएस इन्फ्रा (ARSS Infra) को 103.33 करोड़ रुपये का ठेका

एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (ARSS Infrastructure Projects) को नया ठेका मिला है।

कंपनी को उड़ीसा में सड़को, बड़े और छोटे पुलो, ट्रैक लिंकिग, बाहरी सिग्नलिंग और इलेक्ट्रिक कामों के लिए ठेका दिया गया है। जो कि 103.33 करोड़ रुपये का है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.95% की बढ़त के साथ 61.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जून 2014)