सिप्ला (Cipla) : यमन की कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) ने एक अधिग्रहण समझौता किया है।

सिप्ला ने यमन में एक फार्मा उत्पादन और वितरण कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह समझौता किया है। इस अधिग्रहण के लिए सिप्ला 2 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी, जबकि अतिरिक्त राशि का भुगतान अगले तीन वर्षों में किया जायेगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:35 बजे यह 1.17% की बढ़त के साथ 442.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जून 2014)