टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) : एल्डर फार्मा (Elder Pharma) के साथ समझौता संपन्न

फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मास्युटिकल्स (Torrent Pharmaceuticals) ने अधिग्रहण समझौता पूरा कर लिया है।

इस समझौते के तहत टोरेंट ने भारत और नेपाल में एल्डर फार्मा (Elder Pharma) के ब्रांडेड घरेलू फॉर्म्युलेशन कारोबार को खरीद लिया है। यह समझौता 2,004 करोड़ रुपये का है। 

शेयर बाजार में टोरेंट के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 11:57 बजे यह 1.07% की बढ़त के साथ 710.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 जून 2014)