अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री 15% बढ़ी

 जून 2014 में अतुल ऑटो (Atul Auto) की बिक्री बढ़ कर 3,222 हो गयी है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री 2,802 दर्ज हुई थी। इस तरह कंपनी की मासिक बिक्री में 15% की बढ़ोतरी हुई है।

अप्रैल-जून 2014 की अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 11% बढ़ कर 8,433 रही, जबकि अप्रैल-जून 2013 में कंपनी ने 7,568 वाहन बेचे। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 0.74% की बढ़त के साथ 529.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014)