सीमेंस (Siemens) ने बेची संपत्ति

सीमेंस (Siemens) ने संपत्ति बिकवाली संबंधी समझौता किया है। 

कंपनी ने बैंगलुरु में अपनी भूमि बेची है। यह सौदा लगभग 345 करोड़ रुपये में हुआ है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का सेयर 1010 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:40 बजे यह 0.76% की बढ़त के साथ 995.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2014)