टाटा पावर (Tata Power) : हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता

टाटा पावर (Tata Power) ने हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता किया है।

टाटा पावर ने पीटी केपीसी (PT KPC) में 5% और केपीसी से संबंधित बिजली इन्फ्रा कंपनियों में 30% हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑप्शन समझौता किया है। कंपनी ने अपनी कर्ज को कम करने के लिए यह समझौता किया है। हालाँकि टाटा पावर की पीटी केपीसी में 25% की हिस्सेदारी बनी रहेगी। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.28% की बढ़त के साथ 107.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2014)