क्लैरिस लाइफसाइसेंज (Claris Lifesciences) के निदेशक मंडल ने कारोबार हस्तांतरण को मंजूरी दी है।
कंपनी के निदेशक मंडल की 4 जुलाई 2014 को हुई बैठक में स्पेशियलिटी इंजेक्टेबल कारोबार को अपनी सब्सीडियरी कंपनी को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी गयी।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 4.87% की बढ़त के साथ 166.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2014)