एकजो नोबल (Akzo Nobel) : ठाणे में एग्रोकेमिकल्स लैब खोली

एकजो नोबल इंडिया (Akzo Nobel India) ने नयी इकाई खोली है।

कंपनी ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपनी नयी लेबोरेटरी इकाई का उद्घाटन किया। इस लैब को लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह लैब मुख्य रूप से भारत में एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करेगी। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.80% की बढ़त के साथ 1120 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2014)