सिप्ला (Cipla) यूके में निवेश की योजना

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) यूके सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है।

सिप्ला ने अगले कुछ वर्षों में अपनी यूके सब्सीडियरी में 10 करोड़ पाउंड तक का निवेश करने की इच्छा जतायी है। कंपनी कम दरों पर श्वास संबंधी, ऑन्कोलॉजी और एंटीरिट्रोवाइरल उत्पादों की श्रृंखला को पेश कने की दिशा में यह निवेश करना चाहती है।

इसके साथ ही सिप्ला की आरऐंडडी गतिविधियों, क्लिनिकल ट्रायल और वैश्विक स्तर पर अपने विस्तार के लिए भी निवेश करने की योजना है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में कमजोरी का रुख है। हालाँकि बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 453 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:20 बजे यह 0.30% की कमजोरी के साथ 446.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)