वीर एनर्जी (Veer Energy) : जर्मनी की सब्सीडियरी कंपनी बेची

वीर एनर्जी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (Veer Energy & Infrastructure) ने बिकवाली सौदा पूरा कर लिया है।

वीर एनर्जी ने हॉंगकॉंग की बेंज इम्पेक्स के साथ जर्मनी स्थित अपनी सब्सीडियरी कंपनी को बेचने के लिए सौदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह सौदा 25 लाख डॉलर में तय हुआ है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:20 बजे यह 0.47% की बढ़त के सात 6.39 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)