क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) के संयंत्र को हरी झंडी

क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।

यूएसएफडीए ने कंपनी के दवा संयंत्र और एपीआई संयंत्र की जाँच के बाद इसके संचालन के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:07 बजे यह 4.17% की बढ़त के साथ 170 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)