शासुन फार्मा (Shasun pharma) : उत्पादन संयंत्र की जाँच प्रक्रिया पूरी

फार्मा कंपनी शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun pharmaceuticals) की उत्पादन इकाई का निरीक्षण पूरा हो गया है।

कंपनी की तमिलनाडू स्थित उत्पादन संयंत्र में यूएसएफडीए और मैक्सिको की जाँच नियामक अथॉरिटी कोफेप्रिस ने जाँच प्रक्रिया पूरी कर ली है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:50 बजे यह 0.84% की कमजोरी के साथ 171.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)