टेक्नो इलेक्ट्रिक (Techno Electric) को मिले ठेके

टेक्नो इलेक्ट्रिक ऐंड इंजीनियरिंग (Techno Electric & Engineering) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को कुल 300 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को 90 करोड़ रुपये का पहला ठेका हल्दिया के मित्शुबिशी हेवी केमिकल्स से और 75 करोड़ रुपये का ठेका पीजीसीआईएल से राजगढ़ में 765/400 किलोवाट सब-स्टेशनों के लिए मिला है।

वहीं कंपनी को 150 करोड़ रुपये का ठेका बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन से मिला है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:55 बजे यह 2.84% के नुकसान के साथ 279 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)