जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने किया लौह अयस्क का आयात

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) लौह अयस्क का आयात कर रही है।

कंपनी ने लौह अयस्क की आपूर्ति में कमी की वजह से चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 60 लाख टन लौह अयस्क के आयात का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि जेएसडब्लू स्टील ने लौह अयस्क की पहली खेप आयात भी कर ली है।

भारत के पास लौह अयस्क संसाधनों का विशाल भंडार होने के बावजूद बाहर से इनका आयात करना पड़ेगा। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 5.33% के नुकसान के साथ 1136.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2014)