लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नया ठेका मिला है।
एलऐंडटी की सब्सीडियरी कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन को मध्य पूर्व की कुवैत ऑयल कंपनी (केओसी) से 5076 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
इस परियोजना के तहत एलऐंडटी कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की सब्सीडियरी कंपनी केओसी के लिेए सामूहिक केंद्र की स्थापना के लिए निर्माण और इंजीनियरिंग का काम करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:08 बजे यह 1.29% की बढ़त के साथ 1619.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2014)