आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 151 करोड़ रुपये रहा है।  

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 135 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 12% की बढ़ोतरी हुई है।   

इस दौरान कंपनी की कुल आय 2% घट कर 1,010 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,033 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।   

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:10 बजे यह 6.85% की बढ़त के साथ 255.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2014)