एनटीपीसी (NTPC) का मुनाफा घट कर 2,201 करोड़ रुपये

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में एनटीपीसी (NTPC) का मुनाफा 13% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 2,201 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 2,527 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 17% बढ़ कर 18,337 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 15,694 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.01% के नुकसान के साथ 145 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2014)