ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री 23% घटी है।
जुलाई 2014 में कंपनी ने 39,623 वाहन बेचे हैं। जुलाई 2013 में कंपनी ने 51,549 वाहनों को बेचा था।
इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री 25% घट कर 35,256 रही है, जबकि पिछले साल जुलाई में इसने घरेलू बाजार में 47,272 वाहन बेचे थे।
इस दौरान कंपनी का निर्यात 2% बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी ने 4,367 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि जुलाई 2013 में कंपनी ने 4,277 वाहनों का निर्यात किया था।
टाटा मोटर्स ने बीते माह 9,167 यात्री वाहन (Passenger Vehicles) बेचे हैं, जो कि जुलाई 2013 में 10,824 रहे थे।
इस अवधि में नैनो/इंडिका/इंडिगो श्रेणी की कारों की बिक्री 22% घट कर 6,703 रही है, जो बीते साल की समान अवधि में 8,546 दर्ज की गयी थी।
जुलाई 2014 में कंपनी ने 26,089 व्यावसायिक वाहन बेचे हैं। बीते वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 36,448 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह इसमें 28% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.66% के नुकसान के साथ 439.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2014)