बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) का मुनाफा घटा, आय बढ़ी

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) का मुनाफा घट कर 40 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में यह 47 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 15% की गिरावट आयी है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 12% बढ़ कर 191 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 170 करोड़ रुपये रही थी। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.93% के नुकसान के साथ 228.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2014)