जेन्सार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) को मिली परियोजनाएँ

जेन्सार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को जुलाई महीने में जर्मनी और यूरोप में परियोजनाएँ प्राप्त हुई हैं। इस साल कंपनी ने स्विट्जरलैंड और केन्या में अपने नये कार्यालय खोले हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:35 बजे 3.37% की बढ़त के साथ 438.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2014)