सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का मुनाफा बढ़ा

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का मुनाफा 10% बढ़ा है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 99 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 90 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।  

इस दौरान बैंक की कुल आय 7% बढ़ कर 754 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 703 करोड़ रुपये रही थी। 

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:42 बजे यह 1.21% के नुकसान के साथ 73.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2014)