मैकनली भारत (McNally Bharat) को मिली परियोजनाएँ

मैकनली भारत इंजीनियरिंग (McNally Bharat Engineering) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को बिजली संयंत्रों, तेल-गैस और बुनियादी ढाँचा (इन्फ्रास्ट्रक्चर) क्षेत्रों में लगभग 200 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:05 बजे यह 0.59% की बढ़त के साथ 85.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2014)