टीसीएस (TCS) : सब्सीडियरी कंपनी को बहुवर्षीय ठेका मिला

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) को एक ठेका मिला है।

टाटा कंसल्टेंसी की सब्सीडियरी कंपनी डिलिजेंटा (Diligenta) को अपने अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए फ्रेंड्स लाइफ मैनेजमेंट सर्विसेज से एक बहुवर्षीय परियोजना प्राप्त हुई है।

शेयर बाजार में टीसीएस के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:16 बजे यह 1.71% के नुकसान के साथ 2444 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2014)