ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने नयी नोवल इकाई की खोज की है।
ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स एस.ए ने नोवल क्लिनिकल उत्पाद जीबीआर 1302 (GBR 1302) की खोज की है। जीबीआर 1302 कंपनी के बीईएटी पर तैयार पहली एंटीबॉडी दवा है, जिसके इस्तेमाल ऑन्कोलॉजी से संबंधित रोगों के निदान में किया जाता है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 749.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्ते का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:46 बजे यह 2.38% की बढ़त के साथ 736.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2014)