ओबीसी (OBC), देना बैंक (Dena Bank) में घोटाला

बैंकों में एक और घोटाले की खबर सामने आयी है।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और देना बैंक (Dena Bank) में 436 करोड़ रुपये का एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) घोटाला सामने आया है। वित्त मंत्रालय ने इन दोनों बैंकों की मुंबई शाखा में वित्तीय अनियमित्ता को उजागर किया है। वित्त मंत्रालय ने यह मामला सीबीआई को सौंप कर फोरेंसिक ऑडिट के आदेश दिये हैं। 

शेयर बाजार में ओबीसी बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:30 बजे यह 3.27% के नुकसान के साथ 265 रुपये पर है।

देना बैंक के शेयर भाव में भी गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 4.42% के नुकसान के साथ 60.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2014)