घाटे से मुनाफे में आयी सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries)

कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) को 35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गयी है।

अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़ कर 289 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में  222 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में जमबूती का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर ने ऊपरी सर्किठ छू लियाय़ यह 4.95% की बढ़त के साथ 33.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2014)