आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को तमिलनाडू के कोयंबटूर में भंडारग्रह के निर्माण के लिए 253.81 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में ह 1.70% के नुकसान के साथ 78.10 रुपये परहै। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)