ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अगस्त 2014 में 40,883 वाहन बेचे हैं।
यह अगस्त 2013 में कंपनी द्वारा बेचे गये 49,611 वाहनों के मुकाबले 18% कम है।
इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री 19% घट कर 36,403 रही है, जबकि पिछले साल जून में इसने घरेलू बाजार में 44,717 वाहन बेचे थे।
इस दौरान कंपनी का निर्यात 8% घटा है। इस अवधि में कंपनी ने 4,480 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि जून 2013 में कंपनी ने 4,894 वाहनों का निर्यात किया था।
टाटा मोटर्स ने बीते माह 10,975 यात्री वाहन (Passenger Vehicles) बेचे हैं, जो कि जून 2013 में 11,564 रहे थे।
अगस्त 2014 में कंपनी ने 25,428 व्यावसायिक वाहन बेचे हैं। बीते वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 33,153 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह इसमें 23% की गिरावट दर्ज की गयी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:06 बजे यह 1.65% की बढ़त के साथ 524.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)