इरा इन्फ्रा (Era Infra) को 314.61 करोड़ रुपये का ठेका मिला

इरा इन्फ्रा (Era Infra) को नया ठेका मिला है।

कंपनी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से 314.61 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी को पोर्ट ब्लेयर के वीएसआई एयरपोर्ट पर नयी इंटीग्रेटिड टर्मिनल इमारत बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.75% की बढ़त के साथ 16.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)