सिप्ला (Cipla) ने यूरोपीयन बाजारों में दवा उतारी

दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) ने अपनी नयी दवा बाजार में उतारी है।

कंपनी ने सेरोफ्लो दवा को जर्मनी और स्वीडन के बाजारों में बिक्री के लिए पेश किया है। इस दवा के साथ ही कंपनी ने यूरोपीय बाजारों में अपनी मौजूदगी सशक्त करने की कोशिश की है। सेरोफ्लो दवा का इस्तेमाल श्वास संबंधी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। 

कंपनी अपनी यह दवा उच्च गुणवत्ता और किफायती दाम के साथ स्वीडन में सेरोफ्लो के नाम से और जर्मनी में सैलमेटेरोल के नाम से उतार रही है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:32 बजे यह 0.33% की कमजोरी के साथ 555.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)