ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने एक ज्ञापन-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
ओएनजीसी की सब्सीडियरी कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग के लिए अर्जेंटीना की वाईपीएफ एस.ए (YPF S.A) के साथ ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस एमओयू के तहत दोनों कंपनियाँ अर्जेटीना, भारत और अन्य देशों में तेल क्षेत्र में मिल कर काम करेंगी। अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधनों क्षेत्रों में काम किया जायेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.48% के नुकसान के साथ 438 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)