दवा निर्माता कंपनी वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने कैंसर की दवा के लिए एक समझौता किया है।
वीनस ने कैंसर की दवा की बिक्री के लिए दवा कंपनी टेवा (Teva) के साथ हाथ मिलाया है। इस उच्च प्रतिरोधक क्षमता दवा को साल 2016 तक के लिए पेटेंट मिला है।
समझौते के तहत वीनस अपनी रिसर्च इकाई में इस दवा को तैयार करेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.38% की बढ़त के साथ 279.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2014)