दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने अगले पाँच वर्षों के लिए एक समझौता किया है।
इन्फोसिस ने ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के साथ यह समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी अगले पाँच सालों तक बीपी को आईटी सेवाएँ प्रदान करेगी, विशेष रूप से ऐप्लिकेशन सपोर्ट और डेवलपमेंट के क्षेत्र में। ब्रिटिश पेट्रोलियम ने अपने सभी आईटी कारोबार के संचालन के लिए इन्फोसिस से हाथ मिलाया है। इसमें बीपी के कारोबार ऐप्लिकेशन को बढ़ाने का जिम्मा भी सौंपा गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:10 बजे यह 0.32% की बढ़त के साथ 3720 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)