थॉमस कुक (Thomas Cook) ने स्टर्लिंग हॉलीडेज (Sterling Holidays) का अधिग्रहण कर लिया है।
थॉमस कुक ने 98 रुपये प्रति शेयर के भाव से स्टर्लिंग के 11,863,334 शेयरों को खरीद लिया है। इसके साथ ही स्टर्लिंग अब थॉमस कुक की सब्सीडियरी कंपनी बन गयी है। वर्तमान में थॉमस कुक के पास स्टर्लिंग की लगभग 53.48% हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में थॉमस कुक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 154.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:38 बजे यह 6.20% की बढ़त के साथ 153.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2014)