अतुल ऑटो (Atul Auto) ने किया भूमि अधिग्रहण

वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) ने अहमदाबाद में अधिग्रहण समझौता किया है।

कंपनी ने अहमदाबाद में बावला के नजदीक 70 एकड़ कृषि भूमि का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह अपने कारोबार के विस्तार के लिए निरंतर विभिन्न विकल्पों पर विचार करती रहती है। गुजरात में भूमि खरीदने का फैसला भी उसी योजना के तहत लिया गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.17% की बढ़त के साथ 819.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2014)