एलऐंडटी (L&T) को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं। कंपनी को अगस्त और सितंबर 2014 में कुल 2,050 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

कंपनी के पावर ट्रांसमिशन एवं वितरण कारोबार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1,213 करोड़ रुपये के ठेके हासिल हुए हैं। इसके तहत कंपनी को सऊदी अरब में 192 किलोमीटर लंबी हाई वोल्टेज डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करना है। वहीं, कंपनी को 775 करोड़ रुपये के ठेके देश के पश्चिमी भाग में रिजॉर्ट के निर्माण के लिए दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी उच्चस्तरीय रिजॉर्ट विला का भी निर्माण करेगी। इसके अलावा कंपनी को अन्य अतिरिक्त ठेके भी प्राप्त हुए हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:41 बजे यह 0.12% की कमजोरी के साथ 1558.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)