आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) को एक ठेका मिला है।
विप्रो की सब्सीडियरी कंपनी विप्रो अरबिया ने सऊदी अरब की एक कंपनी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत विप्रो, सऊदी इलेक्ट्रिसिटी कंपनी (एसईसी) के कारोबार के लिए सैप (SAP) एप्लिकेशन का क्रियान्वयन और प्रबंधन करेगा। इससे कंपनी के वितरण नेटवर्क, नियंत्रण विस्तार और परिसंपत्तियों के प्रभावी इस्तेमाल में सक्षम हो सकेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मामूली गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:15 बजे कंपनी का शेयर 0.01% की कमजोरी के साथ 567.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2014)